अध्यक्षीय संदेश
प्रिय साथियो, प्रथम आप सभी को सस्नेह नमस्कार. मैंने 1 अगस्त 2016 से हमारे समिति के अध्यक्षता का कार्यभार संभाला है. समिति ने आज तक बहुत ही अच्छ़े तरीके से कार्य किया है, यह गौरवान्वित बात है, हम इसे आगे निरंतर रखकर समिति को उच्च स्थान प्रदान करेंगे. आप सभी को हिदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
आप सभी जानते है कि 14 सितंबर 1949 को संविधान सभा ने सर्वसम्मति से हिंदी को राजभाषा दर्जा देने का ऐतिहासिक निर्णय लिया था. इस दिन के महत्व को ध्यान में रखते हुए हम प्रतिवर्ष 14 सितंबर को हम हिंदी दिवस के रूप में मनाते है. इसी उपलक्ष्य में सभी सदस्य कार्यालयों में भी आज हिंदी दिवस मनाया जा रहा है.
हिंदी बहुत ही सरल, सुगम तथा स्वीकार्य भाषा है. हमारे सभी स्टाफ सदस्य हिंदी का ज्ञान रखते है. शैक्षिक अध्ययन के दौरान पढ़ी गई हिंदी और कामकाज के प्रयोग में प्रयुक्त राजभाषा हिंदी, इन दोनों में कोई अधिक अंतर नहीं है. कार्यालयीन कामकाज में सुसूत्रता लाने के लिए राजभाषा हिंदी का प्रयोग आवश्यक है. हिंदी में कार्य करना बहुत आसान है.
हमारे सभी सदस्य कार्यालय, जनता की सेवा करने तथा समाज के उन्नती से जुड़े हुए है, तो हमें जनता की भाषा को अपनाना है. हिंदी के साथ-साथ क्षेत्रीय भाषा को भी अपनाना होगा, ताकि जनता अपनी सेवाओं को जाने, समझे और अपनाएं.
आप सभी सदस्य कार्यालय प्रमुखों को अनुरोध है कि, वे समिति के छमाही बैठकों में उपस्थित रहकर महामहिम राष्ट्रपति जी के आदेशों को पालन करें तथा समिति को नई उंचाईयां छूने का अवसर प्रदान करें.
हिंदी दिवस के इस शुभ अवसर पर पुन: आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।
धन्यवाद ।
दि.14 सितंबर 2016